पैतृक गांव में लगेगी गुजरात के पूर्व राज्यपाल की प्रतिमा

0
552

-स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की स्मृति में आयोजित हुआ भूमि पूजन का कार्यक्रम
बक्सर खबर। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व गुजरात के राज्यपाल रहे कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा उनके गांव दुधार चक में लगेगी। इसके लिए कैलाशपति मिश्रा चेतना परिषद के मुख्य संरक्षक शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया था। जिसकी अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हिमांशु चतुर्वेदी ने की। उक्त अवसर पर शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि बाबा की स्मृति में पैतृक गांव पर प्रतिमा लगाना हमारा सपना है। और प्रयास उसकी प्रथम कड़ी है। मूर्ति स्थापना समिति के संयोजक हिमांशु चतुर्वेदी व संरक्षक  मिथिलेश पांडेय ने कहा कि भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाश जी का पूरा जीवन ही देश, पार्टी व समाज के लिए समर्पित रहा।

उनके जीवन से प्रेरित होकर और अपने क्षेत्र के समृद्ध विकास के साथ मूर्ति स्थापना और आगामी 3 नवंबर को पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ अनावरण व जनसभा का आयोजन होना है। सभी से हमारा आग्रह है, आप आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें। उक्त अवसर पर भाजपा नेता राजाराम पांडे, हरेंद्र ठाकुर, धीरज पाठक, संतोष मिश्रा सरपंच, गोरख राय, बिंदु सिंह, विपुल राय, चंद्रन मिश्रा, प्रफुल्ल सिंह, चंद्रभूषण मिश्रा, मनोज मिश्रा, बृजेश राय, प्रमोद राय, धर्मेंद्र पांडे, राजेश मिश्रा, विवेक राय, ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, सोनू पांडे, पवन दुबे, राजेश मिश्रा चुन्नू आदि उपस्थित रहे और अपने सुझाव दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here