गोला घाट पर मिला नाग, हरिओम ने बचाया

0
1474

-खतरे से खाली नहीं है मरीन ड्राइव पर सैर सपाटा
बक्सर खबर। शहर के गोलाघाट पर मंगलवार की दोपहर महिलाओं ने एक नाग को देखा। जो बाढ़ में बहते हुए आया और मरीन ड्राइव के नीचे बने छेद में प्रवेश कर गया। स्थानीय लोगों ने सांपों को बचाने वाले हरिओम से संपर्क किया। वे पहुंचे और गंदगी के ढेर के नीचे से उसे बाहर निकाला। पांच फिट लंबे नाग ने एक दूसरे सांप को निगल रखा था।

जब उसे बाहर निकाला गया तो उसने दूसरे सांप को उगल दिया। बातचीत के क्रम में हरिओम ने बताया कि ऐसे सांप बहुत खतरनाक होते हैं। वहीं हम भी आपको बता दें। गंगा का पानी दोनों तटों को छू रहा है। ऐसे में सांप व बिच्छू जैसे जहरीले जानवर पानी से बचने के लिए किनारे पर आ जाते हैं। इस लिए मरीन ड्राइव की तरफ आते-जाते हैं। वे सावधान रहें, अन्यथा अनहोनी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here