आइमास कंप्यूटर एडुकेशन में स्किल डेव्लपमेंट प्रोग्राम का हुआ आयोजन

0
215

– खुशी केशरी एवं प्रियोनम आर्या बनी लगातार दूसरी बार टॉपर
बक्सर खबर। कम्प्युटर एडुकेशन देने वाली संस्था आइमास कम्प्यूटर एडुकेशन के द्वारा एक स्किल डेव्लपमेंट कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान में पढ़ने वाले लगभग 500 छात्रों में से उनके स्किल के आधार पर टॉप 18 छात्रों को चयनित किया गया। जिसमें ज़्यादातर लड़कियां शामिल रही। सभी अठारह टॉप करने वाले छात्रों में तीन छात्राएं ऐसी रही जो लगातार दूसरी बार टॉपर में अपना नाम दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं भगवान शिव के जयघोष से हुआ। तो वही “हटा सावन की घटा …” “लड़की बड़ी अनजानी सी…” “जानम मिट गयी दूरिया…. “ सहित अनेकों गायन का कार्यक्रम संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

आइमास कम्प्यूटर एडुकेशन, बक्सर के निदेशक राजीव कुमार ओझा ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुये कहा की आज की तारीख में केवल किताबी जानकारी नहीं बल्कि हर तरह से लाइफ में किसी भी प्रकार का चैलेंज स्वीकार करने के लिए खुद को तैयार रखना होगा। ओझा ने आगे कहा की हमारी संस्था सभी छात्रों को हर प्रकार की स्किल ट्रैनिंग कराती है। ताकि कोई भी छात्र कभी भी बेरोजगार न रह सके। उन्होंने बताया प्रत्येक चार माह पर स्किल डेव्लपमेंट कार्यक्रम का आयोजन होता है। कार्यक्रम में एक तरफ मंगल पांडे, निहारिका सिंह, कार्तिक चौबे, रश्मि कुमारी, जया कुमारी व पुजा कुमारी ने अपने मधुर आवाज से शानदार गाने की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया तो वही कृति कुमारी ने अपने धमाकेदार आवाज से एक शानदार उद्घोषक का कार्य बखूबी निभाया। कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सेंटर हैड दीपांशु कुमार राय ने किया। कार्यक्रम में लकी कुमार पांडे, रिंकि कुमारी ठाकुर, ब्युटि कुमारी, खुशी कुमारी, राज नंदनी, प्रगति सिंह, मनीष मिश्रा, रिधम खरवार, नेहा कुमारी, मोनिका कुमारी, ईशा कुमारी सहित सैंकड़ों छात्रों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here