सीओ ने की युवती से मारपीट, पीडि़त ने दिया प्राथमिकी का आवेदन

0
3704

-आक्रोशित ग्रामीणों ने बनाया बंधक, प्रशासन ने किया बीच-बचाव
बक्सर खबर। सिमरी के अंचल अधिकारी अनिल कुमार के साथ रविवार को बखेडा खड़ा हो गया है। वे राजनीतिक सिफारिश पर बड़का गांव के सबल पट्टी नगपुरा पहुंच गए। भूमि विवाद से जुड़े मामले में वे एक पक्ष के लोगों को डांट पीला रहे थे। तभी एक युवती उनका वीडियो बनाने लगी। नाराज सीओ ने उसका फोन छीन कर फेंक दिया और उसके उपर हाथ छोड़ दिया। इससे नाराज लोगों ने सीओ को बंधक बना लिया।

लोगों को संभालने के लिए मौके पर बीडीओ सिमरी व थानाध्यक्ष पहुंचे। तब जाकर लोगों ने सीओ को छोड़ा। लेकिन, उनके खिलाफ पीडि़त युवती पल्लवी कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी व महिला आयोग को भेजी है। युवती ने कहा है, सीओ आए और हमारे घर वालों को गालियां देने लगे। हमने उन्हें मना किया तो वे भड़क गए, इस लिए उनका वीडियो बनाने लगी। इससे नाराज सीओ ने मेरे साथ अभद्रता की और धक्का मार गिरा दिया।

वहीं सीओ ने अपने बचाव में कहा मैं विधायक के दबाव में वहां गया था। पीडि़त पक्ष के अनुसार वहां विवाद जैसा कुछ नहीं था। अशोक मिश्रा के घर के पास दो रास्ते थे। एक आम रास्ता और दूसरा उन्होंने स्वयं अपनी जमीन में छोड़ा था। अपने निजी रास्ते को उन्होंने बंद कर दिया है। पूरी सत्यता का जाने बगैर वहां पहुंचे सीओ ने हंगामा खड़ा कर दिया। फिलहाल मामले को रफा-दफा करने के लिए युवती पर दबाव डाला जा रहा है। लेकिन, उसने आवेदन पुलिस को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here