नागिन को बचाने पहुंच गया बीमार युवक

1
1202

जजबे को सलाम, आपरेशन होने के बाद भी किया दो रेस्क्यू
बक्सर खबर। जिले के इकलौते स्नेक रेस्क्यूवर हरिओम चौबे को आप जानते होंगे। इन दिनों उनके कान का ऑपरेशन हुआ है। डॉक्टरों ने पन्द्रह दिन बेड रेस्ट की सलाह दी है। लेकिन, बावजूद इसके युवक ने दो जगह पहुंचकर सांपों को बचाया। हालांकि पहले आठ दिन तक उन्हें फोन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं थी। लेकिन, इस दौरान दो जगह से ऐसे फोन आए। जो उनके घर के नजदीक थे। पहला कॉल रहा कथकौली मैदान के पास से। वहां धामन सांप घर में देखी गई। फोन करने वालों ने कहा। अगर आप इसे निकाल सकें तो ठीक है। हम मजबूरन इसको मार देंगे।

सर में पट्टी बंधे होने के बाद भी हरिओम उसे बचाने पहुंचा। 10 तारीख को एक और फोन अहिरौली गांव से आया। वहां घर में काम चल रहा था। पुरानी दीवार में नाग दिखा। हरिओम ने उन्हें अपनी मजबूरी बतायी। लेकिन, उन्होंने कहा, अगर आप नहीं आए तो मजदूर उसे मार देंगे। यह सुन हरिओम वहां पहुंचा। वहां 22 वर्ष की नागीन मिली। उसे भी बचाया गया। कुछ ऐसा जज्बा है हरिओम का। सांपों को बचाने के लिए आप भी हरिओम से संपर्क कर सकते हैं। इनका नंबर है 8789042874, वे दलसागर के मूल निवासी हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here