रामनवमी जुलूस को लेकर एसडीएम ने बुलाई बैठक

0
318

-डीजे संचालकों को दिए गए आवश्यक निर्देश
बक्सर खबर। सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा व एसडीपीओ गोरख राम ने सोमवार को डीजे संचलकों और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। 30 मार्च को मनाए जाने वाले रामनवमी जुलूस को लेकर उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे और विशेष रुप से डीजे संचलकों को हिदायत दी। जिस तरह आप लोगों ने महावीरी जुलूस के दौरान सहयोग किया। उसी तरह रामनवमी में ध्यान देना होगा।

जुलूस में स्पीकर 04 से ज्यादा नहीं रहेगा। इस जुलूस में DJ मशीन का एम्प्लीफायर और भेभरेशन यंत्र नही बजेगा। प्रशासन द्वारा निदेश दिया गया कि अश्लील, उत्तेजक, किसी अन्य धर्म पर कटाक्ष वाले गानों पर सख्त मनाही रहेगी। साथ ही साथ जुलूस के दिन और एक दिन पूर्व से मांसाहारी, मछली की सभी दुकाने बंद रहेगी। कोई भी ऐसा गाना और नारा नहीं लगाया जायेगा जिससे कि अन्य धर्म की भावना आहत हो। सभी जुलूस की अनुमति रात्रि 10 बजे के बाद नहीं रहेगी। जुलूस समाप्ति के बाद मूर्ति को सुरक्षित रखेंगे। उक्त निर्देशों का पालन नहीं करने वालो पर विधिसम्मत करवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here