संस्कार और संस्कृति का ज्ञान देता है भागवत

0
38

बक्सर खबर : भारतीय संस्कार और संस्कृति युवाओं को सबल प्रदान करते हैं। इसका बोध वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन द्वारा कराया। स्व. रामसूरत राय की 11 पुण्यतिथि पर सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में कार्यक्रम आयोजित हुआ। पहले भजन, भागवत और गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आगत अतिथियों का परिचय व स्वागत स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष डा. रमेश कुमार ने किया।

भागवत कथा सुनाते हुए रामनाथ ओझा ने कहा ईश्वर क्या है, जीव क्या है, प्रकृति क्या है। कार्यक्रम में शामिल छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। जिन्होंने 29 तारीख को प्रज्ञा शोध परीक्षा में हिस्सा लिया था। आदिती कुमारी, इशिता, निशांत, विनायक पांडेय को क्रमश: प्रथम, द्वितीय,  तृतीय का पुरस्कार प्रदान किया गया।

हेरिटेज विज्ञापन

अन्य 11 लोगों सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जिसमें नकद राशि, प्रमाणपत्र, प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। उपस्थित  पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, डा. सीएम सिंह, डा. श्याम जी मिश्रा, कामेश्वर सिंह, निर्मल श्रीवास्तव, कुणाल आदि ने स्व: रामसूरत राय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

स्व: रामसुरत राय की फाइल फौटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here