‌‌‌नशा मुक्ति के कार्यक्रम में रौशन व क्षमा को मिला प्रथम पुरस्कार

0
180

बक्सर खबर। आज संविधान दिवस के साथ नशा मुक्ति दिवस भी था। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने चित्र व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें उच्च विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया। डीएम राघवेन्द्र सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। जन संपर्क विभाग की जानकारी के अनुसार चित्र प्रतियोगिता में रौशन कुमार पुत्र श्यामलाल चौरसिया, छात्र एमपी हाई स्कूल को प्रथम पुरस्कार मिला।

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आकृति कुमारी

आकृति कुमारी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय को द्वितीय एवं शुभम जायसवाल बीबी हाई स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला। स्लोगन लेखन में क्षमा कुमार एसएस गर्ल हाई स्कूल को प्रथम, अंकित कुमार वर्मा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय को द्वितीय एवं पियुष कुमार तिवारी बीबी हाई स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम के अलावा एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, डीडीसी अरविंद कुमार, एडीएम व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

तृतीय स्थान पाने वाले छात्र शुभम जायसवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here