-गार्ड की सहायता से लोगों ने दो को दबोचा, एक फरार
बक्सर खबर। शहर के बीचो-बीच तीन शातिर एटीएम तोड़ने पहुंच गए। उनके पास तकनीकी औजार व कैश बाक्स खोलने वाली चाबी उपलब्ध थी। जिसकी मदद से वे कैश निकालने का प्रयास कर रहे थे। तभी आस-पास के लोगों की नजर उनपर पड़ी। पहले तो लोगों ने समझा यह विभागीय लोग हैं। लेकिन, तभी एटीएम काा सतीश पहुंच गया। उसनेे आवाज दी तो कुछ लोग आ गए। फिर लोगों ने उन्हें दबोच लिया। हालांकि उनमें से एक शातिर भाग निकला।
दो को लोगों ने पकड़ा और धुलाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम शिव कुमार व प्रकाश कुमार बताया है। वे छपरा के रहने वाले हैं। घटना बुधवार सुबह नौ बजे पुरानी कचहरी के सामने स्थित मिलाप होटल की है। जहां एसबीआई का एटीएम है। पूछने पर गार्ड ने बताया ठंड के कारण सड़क सुनसान थी। लेकिन, आस-पास की कुछ दुकानें खुल गई थी। जिसके कारण वे पकड़े गए।


































































































