‌‌उठे सवाल : हाथ में डंडा तो क्या पुलिस हो जाएगी गुंडा

0
756

-मनमानी के खिलाफ नगर थाना के समक्ष सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बक्सर खबर। सुशासन की सरकार ने नगर थाने को आदर्श (मॉडल) थाना का नाम दिया। यहां से जिले के अन्य पुलिस थाने बेहतर कार्य का तौर तरीका सीखेंगे। और यह पुलिस की छवि को सुधारेगा। लेकिन, नगर थाने में आए दिन जो कारनामे हो रहे हैं। उससे पुलिस की छवि दागदार हो रही है। बुधवार को ऐसा ही सामाजिक कार्यकर्ता गिट्टू तिवारी के साथ हुआ।

मॉस्क चेकिंग के नाम पर एक युवक को पुलिस वालों ने लॉकप में बंद कर दिया। उसकी सूचना पर गिट्टू तिवारी थाने पहुंचे तो वहां किसी पुलिस वाले ने उनके साथ बदसलूकी की। फिर क्या था, हंगामा शुरू और कई सामाजिक कार्यकर्ता नगर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे।

नगर थाने के समक्ष प्रदर्शन करते युवा

उन्होंने आक्रोशित युवाओं को वहां से हटाया। लेकिन, युवाओं ने मांग रखी। अगर दोषी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन शुरू होगा। गिट्टू ने बक्सर खबर से कहा कि जब पुलिस वाले ही मनमानी करेंगे तो जनता को न्याय कहां मिलेगा। कल हम लोग एसपी और एसडीओ को ज्ञापन देंगे। जरुरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here