मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन सख्त, हर मोर्चे पर अलर्ट

0
153

——शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिए कड़े निर्देश, मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा                                                               बक्सर खबर। आगामी 06 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हर विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई और साफ शब्दों में कहा गया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने पर्व को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए, जिन्हें गंभीरता से लिया गया।

डीएम और एसपी ने भरोसा दिलाया कि सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा और त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाएगा। नगर परिषद बक्सर और डुमरांव के कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि पर्व से पहले सभी मार्गों की साफ-सफाई, चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। वहीं, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश मिला कि अनुमंडल अधिकारियों के समन्वय से जुलूस मार्गों की सूची प्राप्त करें और सभी लूज या लटके तारों की तत्काल मरम्मत कराएं।सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रखने का आदेश दिया गया है, ताकि आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को भी सभी फायर टेंडरों को तैयार हालत में रखने और चिन्हित स्थलों पर फायर ब्रिगेड तैनात करने को कहा गया है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल और नगर परिषद के अधिकारियों को पेयजल की निर्बाध आपूर्ति और साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि जुलूस में शामिल लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

शांति समिति की बैठक को संबोधित करते डीएम-एसपी व अन्य अधिकारी

इसी क्रम में राज्यस्तरीय समीक्षा के तहत बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई, जिसमें जिले के डीएम और एसपी ने भाग लिया। इस बैठक में भी कानून व्यवस्था के कड़े प्रबंध करने, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाने और सामुदायिक समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में मौजूद अधिकारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी गई कि मुहर्रम पर्व के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही न हो। डीएम ने स्पष्ट कहा कि सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखना सर्वोपरि है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here