‌‌‌जदयू के लोगों ने कृषि कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

0
142

-खाद की किल्लत के लिए विभाग को बताया जिम्मेवार
बक्सर खबर। जिले में यूरिया खाद की किल्लत का आलम यह है कि बीते दिन युवाओं ने नया भोजपुर में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। घंटी वहां बजी तो यहां जिला मुख्यालय में बुधवार को जदयू के सदस्यों ने बाजार समिति परिसर में स्थित कृषि कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष व मुख्य प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि खुद को कृषि मंत्री का खास बताने वाले कृषि पदाधिकारी खाद की कालाबाजारी के लिए जिम्मेवार हैं। यहां गोलमाल चल रहा है। इस वजह से आपूर्ति होने के बाद भी जिले में उर्वरक की घोर किल्लत की खबरें आ रही हैं। प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि मजे की बात यह है कि किसानों से धान की खरीद भी नहीं हो रही। लेकिन, कोई भी नेता अथवा विधायक अभी तक जनता के साथ सड़क पर नहीं आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here