फीस माफी के लिए अभिभावक संघ ने दिया धरना

3
1099

-स्कूलों के भारी भरकम चार्ज के खिलाफ उठी आवाज
बक्सर खबर। लॉकडाउन के दौरान स्कूल सिर्फ ऑनलाइन चले हैं। ऐसे में स्कूल वाले ट्यूशन फी के अलावा बस, पीपल फंड, री एडमीशन जैसे चार्ज लगा रहे हैं। इसको लेकर आज सोमवार को अभिभावक संघर्ष मोर्चा ने डीएवी स्कूल के सामने धरना दिया। विरोध को धरदार बनाने के लिए कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग इसमें शामिल हुए। साथ में बच्चों के अभिभावक भी एकत्र हुए। सबने एक साथ फीस माफी का विषय उठाया। शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाई की।

लेकिन, उसकी वजह से अभिवावकों का खर्च भी बढ़ गया है। इस व्यवस्था के मध्य बच्चे अपना सवाल भी शिक्षकों से नहीं कर पाए। न ही अभिभावकों के साथ बैठक हुई। इन तमाम तरह के विषय को लेकर अभिभावक संघर्ष मोर्चा ने कहा। हम किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज देने को तैयार नहीं। सबके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हुई है। इस लिए फीस माफ की जाय। विरोध प्रदर्शन के दौरान अभिभावक संघर्ष मोर्चा के संयोजक देवेन्द्र सिंह, सदस्य के तौर पर साहित्यकार कुमार नयन, निसार अहमद, दीपचंद दास, राजेश कुमार, ललन सिंह, सुपष राय, अंकित सिंह, गोविंद जायवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

3 COMMENTS

  1. पब्लिक स्कूल के ख़िलाफ़ या फी माफी के के संबंध में धरना देने से अच्छा है कि अभिभावक संघ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले। और सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई के लिए मोर्चा खोले।

  2. हम tax सरकार को देते है न कि public स्कूल को। तो हम पब्लिक स्कूल से उम्मीद लगाना छोड़ हमलोग को सरकार के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। और शिक्षा को सुधारने के लिए आन्दोल करे।

  3. Foundation School of Buxar abhi bhi sabhi chizo ke liye fees charge kr rha hai . lag bhag 25000/- rs maang rhe h 6 months ka tution fees or 12 th ka registration mila kr. plz help🙏🏻

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here