इटाढ़ी को मिला नंगर पंचायत का दर्जा

0
859

– राज्यपाल की अनुमति के बाद आदेश लागू
बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड की इटाढ़ी पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है। जन संपर्क विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार पंचायत की चौहद्दी भी निर्धारित की गई है। सूचना के अनुसार बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 (बिहार अधिनियम 11,2007) (यथा संशोधित) की धारा 3 (1) (क) 4,5,6 एवं 8 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल निम्नलिखित आदेश का प्रारूप जिसे वह निर्गत करना चाहते हैं। उससे प्रभावित हो सकने वाले व्यक्तियों के सूचनार्थ इसे प्रकाशित किया जाएगा। उक्त अधिनियम के प्रयोजनार्थ निम्न विवरणी के कॉलम 3 में पड़ने वाले क्षेत्रों में, जिनकी चौहद्दी कॉलम 5 में दी गई है, प्रशासनिक उपबंध करना तथा उक्त अधिनियम के उपबंघो को उक्त क्षेत्र में लागू करना आवश्यक है तथा उक्त क्षेत्र के कॉलम 2 में अंकित नगर पंचायत कहा जाएगा।

जिला का नाम- बक्सर
(कॉलम 2) प्रस्तावित नगर निकाय का नाम:- नगर पंचायत इटाढी
(कॉलम 3) सम्मिलित क्षेत्रों/ग्रामों का नाम एवं थाना संख्या:-
सरसती:- 271
नाथपुर:- 276
इटाढी:-428
पकड़ी:-429
ईश्वरपुरा:-272
(कॉलम 4) सम्मिलित ग्राम पंचायत का नाम:- ग्राम पंचायत इटाढ़ी (पूर्ण भाग)
(कॉलम 5)प्रस्तावित नगर निकाय की चौहद्दी (थाना नंबर सहित)
उत्तर- बक्सर प्रखंड
दक्षिण-हरपुर-जयपुर 128, उनवास-129
पूर्व- हरपुर-80, जलवासी-65
पश्चिम-अतरौना, ठोरा नदी-04

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here