‌‌‌आज से शहर में प्रभावी हो गया है वन वे ट्रैफिक सिस्टम

0
687

-माडल थाना के समीप ही लोगों को रोक रही है पुलिस
बक्सर खबर। आज 26 सितंबर से शहर में वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू हो गया है। हालांकि इसकी सूचना चार दिन पहले ही अनुमंडल पदाधिकारी ने आमजन के लिए जारी की थी। तब उन्होंने बताया था कि नवरात्रि के पहले दिन से ही यह व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। आज उसका असर भी शहर में देखने को मिल रहा है। माडल थाना चौक पर तैनात पुलिस कर्मी लोगों को बता रहे हैं। आप एमपी हाई स्कूल, रामरेखा घाट, पीपी रोड के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे। और अंदर के किसी लिंक रोड जैसे रामबाग, पुस्तकालय रोड, ठठेरी बाजार या यमुना चौक के रास्ते मेन रोड होते वापस माडल थाना आ सकते हैं।

आपको थोड़ी दूर जाना हो तो भी घुम कर जाना होगा। लोगों को आगाह करने के लिए वहां ट्रैफिक ड्यूटी में पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। इस आदेश के साथ दो पहिया वाहन चालकों के लिए एक और जरुरी सूचना है। अब शहर में प्रवेश करने वाले बाइकर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि पिछली यात्री भी हेलमेट पहनें। हालांकि शुरूआत के दिनों में थोड़ी ढील मिलेगी। लेकिन, तीन-चार दिन सख्ती बढ़ा दी जाएगी। फिलहाल यह व्यवस्था सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक के लिए होगी। और वाहनों की गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटे रखने का निर्देश दिया गया है। अर्थात सड़क खाली देख तेज गति से चलते पाए गए तो चलान कट सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here