-आधूनिक तकनीक की मशीन से होती है पैकिंग
-मिष्ठान बॉक्स की वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑन-लाइन बुकिंग
बक्सर खबर। बक्सर में मिठाई की एक दुकान ऐसी है। जहां से आप ऐसी मिष्ठान प्राप्त कर सकते हैं जो दो माह तक खराब नहीं होते। ऐसा कैसे होता है, इसकी विधिवत जानकारी आपको इस खबर में मिल जाएगी। लेकिन, पहले आप इसका नाम और पता जान लिजिए। आयुष मिष्ठान, जो मॉडल थाना के ठीक सामने स्थित है।
यहां मनमोहक रसगुल्ले से लेकर गरम जलेबी तक। इतना ही नहीं पारंपरिक मिठाई के अलावा ड्राइफूट से बनी मिठाइयां आपको यहां मिलेंगी। जिसे देखकर मन ललचा जाता है। यहां आप उनकी तस्वीरें देख सकते हैं। अगर आप शहर से दूर हैं और आपको ऑनलाइन खरीद करनी है तो मिष्ठान बॉक्स की वेबसाइट www.mishthanbox.com पर भी जा सकते हैं।

किस तकनीक से सुरक्षित रहती है मिठाई
बक्सर खबर। आयुष मिष्ठान के संचालक आशुतोष से हमने यह सवाल पूछा। वह कौन ही तकनीक है, जिसके सहारे दो माह तक मिठाई खराब नहीं होती ? उन्होंने बताया हमारे पास मैप टेक्नोलाजी की जर्मनी से मंगाई मशीन है। जो बिहार की दूसरी और बक्सर की पहली मशीन है। उसे हम लोग उद्दमन प्रोद्योगिकी वाली मशीन के नाम से भी जानते हैं। मिठाई हमारे यहां तैयार होती है। बगैर किसी रसायनिक उत्पाद का प्रयोग किए। फिर उसे मशीन से एक मानक पर पैक किया जाता है। जिसके कारण वह खराब नहीं होती। जल्द ही हम लोग ऐसी मशीन भी ला रहे हैं। जिसके सहारे रसगुल्ला व जलेबी जैसी मिठाई गर्म मिला करेगी। आकर्षक पैकेट में वह उत्पाद हमारे यहां उपलब्ध है। जिसे आप उपहार स्वरुप कहीं भेज भी सकते हैं।

ड्राई फ्रूट वाली मिठाईयां जो आकर्षित करती हैं लोगों को
बक्सर खबर : आशुतोष बताते हैं, हमारे यहां ड्राई फ्रूट की बनी काजू कतली, अंजीर केक, काजू रोल, फ्रूट लड्डू आदि उपलब्ध हैं। जो आपको ऐसे पैकेट में मिलेंगे। जिन्हें आप कहीं भी, अर्थात पूरे देश में कहीं भी मंगा सकते हैं। खुदरा के साथ-साथ हम थोक आर्डर भी लेते हैं। हमारा लक्ष्य है, बक्सर का मिष्ठान बॉक्स पूरे देश में अपनी पहचान बनाए।
नोट : वोकल फॉर लोकल हमारा साप्ताहिक कॉलम है। जो सप्ताह में बुधवार को प्रकाशित होता है। अगर आप भी कोई स्टार्ट अप लेकर बाजार में आए हैं तो आप बक्सर खबर से सीधे संपर्क कर सकते हैं। हमारा नंबर है 9431081027


































































































