एनएच 84 : भूअर्जन विवाद निस्तारण के लिए लगेगा शिविर

0
1290

-संबंधित रैयतों के मुआवजा भुगतान की होगी कार्रवाई
बक्सर खबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 84 का कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है। क्योंकि कुछ मौजा में मुआवजे का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके पीछे कई छोटे बड़े कारण हैं। उन समस्याओं के निष्पादन हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में मौके पर ही हर समस्या का निदान करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे सबकी उपस्थिति में रैयतों को मुआवजे की राशि अदा करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके। जिलाधिकारी ने भू अर्जन कार्यालय को इसका आदेश दिया है।

शिविर में अंचल कर्मी, शपथ कर्ता, दस्तावेज की जांच आदि की व्यवस्था हो। इसके लिए मौजा वार तिथि घोषित की गई है। आदेश में कहा गया है। सुबह के दस बजे से अपराह्न चार बजे तक यह कार्य चलेगा। जो तिथियां घोषित हैं। उसके अनुसार पांच एवं छह अगस्त को कृष्णाब्रह्म थाने में शिविर लगेगा। जहां डुमरांव अंचल के अंतर्गत आने वाले टुड़ीगंज मौजा का निष्पादन होगा। सात एवं आठ अगस्त को मध्य विद्यालय दलसागर में शिविर लगेगा। यहां दलसागर, चुरामनपुर एवं पडऱी मौजा के रैयतों को आमंत्रित किया गया है।

10 एवं 11 अगस्त को औद्योगिक थाना परिसर में शिविर लगेगा। यहां अहिरौली, जासो, सारीमपुर और सोहनीपट्टी मौजा के लोग आमंत्रित हैं। एनएच 84 अर्थात बक्सर-आरा-पटना मुख्य मार्ग। इसके निर्माण की प्रकिया 2020 में पूरी होनी थी। लेकिन, भूअर्जन संबंधी विवाद के कारण यह बक्सर जिले में अधूरी पड़ी है। जबकि इसका निमार्ण जिले के विकास के लिए बहुत जरुरी है। लेकिन, कुछ हितबद्ध लोगों ने अडिय़ल रवैया अपना रखा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here