मुस्लिम भाई घर में पढ़े नमाज : मदरसे की अपील

0
573

बक्सर खबर। देश के सभी बड़े मंदिर बंद हैं। लोग घर में पूजा कर रहे हैं। ऐसे में जरुरी है कि हम भी घर में ही नमाज पढ़ें। यह बातें अकलीयत समाज के लोगों ने स्वयं कहीं हैं। बक्सर खबर को अपने भेजे गए संदेश में मदरसा दारुलउलूमअशरफिया अशरफिया मुख्तारुल उलूम, के सेक्रेटरी निसार अहमद ने यह बातें कीं। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं की यह हमारा अपना विचार है। भारत सरकार के गृह सचिव अजय भल्ला ने 24 को पत्र जारी कर यह आग्रह किया है।

जिसमें सभी धर्म के लोगों से ऐसा करने का आग्रह किया गया है। बिहार सरकार अल्पसंख्य कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिर सुब्हानी ने भी 25 मार्च को गृह सचिव के पत्र का उल्लेख करते हुए यह आग्रह किया है। निसार ने बताया कि धार्मिक भावनों का खयाल रखते हुए हम सभी को पांचों वक्त की नमाज और जुमे की नमाज घर में करनी चाहिए। मस्जिद के अंदर इमाम, मौलवी, खादिम, इंतजामियां व कम से कम लोग नमाज पढ़े। अजान अपने वक्त पर हो। इसकी सभी को पहल करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here