‌‌‌मां बेटी की जहर खाने से मौत, बेटे ही हालत नाजुक

0
3087

-पति से विवाद के बाद पत्नी ने उठाया ऐसा कदम
बक्सर खबर। मां ने स्वयं भी विषपान कर लिया और बच्चों को भी पीला दिया। जिसके कारण रीना देवी और एक वर्ष की मासुम बेटी की मौत हो गई है। जबकि पांच वर्षीय पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका उपचार आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना जिले के सोनवर्षा ओपी के कड़सर गांव की है। सूचना के अनुसार यहां के निवासी सोनू चौधरी का अपनी पत्नी के साथ सोमवार की रात विवाद हुआ। पति खेत की सिंचाई के नाम पर घर से बाहर चला गया। जब मंगलवार की सुबह लौटा तो पाया कि घर में बेटा व बेटी बेसुध पड़े हैं। पत्नी का कहीं पता नहीं है।

वह दोनों बच्चों को लेकर आरा जिला के निजी अस्पताल चला गया। लेकिन, वहां पहुंचने से पहले ही एक वर्ष की बेटी ने दम तोड़ दिया। बेटे का उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ रीना देवी की लाश गांव के बाहर धान के खेत में एक पेड़ के नीचे पड़ी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि मौत कैसे हुई। यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। हालांकि ग्रामीणों द्वारा जहर खाने की बात कही जा रही है। पुलिस छानबीन कर रही है। उसके पति का इंतजार किया जा रहा है।

सूत्रों ने पूछने पर बताया कि जब जहर फैलने लगा तो वह विक्षिप्त होकर घर से बाहर चली गई। पेड़ के पास जाकर गिर पड़ी और वहीं दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सोनू चौधरी की यह दूसरी पत्नी है। पहली का निधन हो जाने के बाद उसने एक विधवा से शादी की थी। पांच वर्षीय पुत्र राजा उसी का पुत्र है। यहां आने के बाद एक बेटी हुई थी। जिसकी उम्र लगभग एक वर्ष थी। जिसकी मौत हो चुकी है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उसकी लाश को घर से बाहर ले जाकर पेड़ के नीचे छोड़ा गया था। हालांकि ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि हम सूचना एकत्र कर रहे हैं। शिकायत मिली तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here