‌‌‌बक्सर में भूखों के लिए आजीवन भंडारा शुरू करेंगे मिथिलेश पाठक

0
1098

-लोगों को मिलेगा पैकेट बंद भोजन, यज्ञ की सफलता पर दिया धन्यवाद
बक्सर खबर। समाजसेवी व उद्योगपति मिथिलेश पाठक बक्सर में भोजनालय शुरू करेंगे। जहां हर जरुरतमंद को नि:शुल्क भोजन मिला करेगा। इसकी जानकारी मंगलवार को पीसी के दौरान पाठक ने दी। नगर के स्टेशन रोड में उन्होंने मीडिया के लोगों को आमंत्रित किया था। खासकर खरवनियां यज्ञ को लेकर यह पीसी आयोजित थी। जिसमें उन्होंने मीडिया, प्रशासन और जन मानस को धन्यवाद दिया। जिनके सहयोग और स्नेह से यज्ञ का आयोजन सफल हुआ।

भंडारे की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि शहर के चरित्रवन में नाथा बाबा मंदिर के पीछे इसके लिए भवन का निर्माण कराया गया है। जहां यह भोजनालय कुछ दिनों में प्रारंभ हो जाएगा। वह पूज्य गुरुदेव जीयर स्वामी के नाम पर होगा। जो व्यक्ति वहां तक पहुंचेगा, चाहे व राहगीर हो अथवा जरुरतमंद। उसे पैकेट बंद भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह व्यवस्था एक दिन की नहीं होगी। यह अनवरत चला करेगा। उन्होंने कहा कि मैने मजबूरी झेली है। मेरा बचपन आभाव में गुजरा है। लेकिन, आज समय बदला है। मां की कृपा से यह सब हुआ है। उनकी इच्छा है, बक्सर में ऐसा भोजनालय चलाया जाए। जहां हर जरुरत मंद को भोजन मिल सके। हमारा लक्ष्य है वह आजीवन चलता रहे। इसके लिए हम धर्मानुरागियों से सहयोग की कामना रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here