पंजाब से बिहार लाई जा रही 50 लाख की शराब बरामद

0
936

-चालक गिरफ्तार, कुल मात्रा 6246 लीटर
बक्सर खबर। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से भरा ट्रक सोमवार की सुबह गंगा सेतु से बरामद किया है। उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने इस संबंध में पूछने पर बताया जब्त विदेशी शराब की कुल मात्रा 6246 लीटर है। जिसका अनुमानित मूल्य 50 लाख रुपये है। जम्मू काश्मीर नंबर का ट्रक आज सुबह वीर कुंवर सेतु से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान हैंड स्कैनर से वाहन की जांच हो रही थी। इस ट्रक के अंदर बोतल दिखीं।

लेकिन, तिरपाल हटाने पर चारो तरफ मवेशियों का चारा लदा हुआ था। ट्रक को उत्पाद विभाग के कार्यालय लाया गया। अनलोड होने पर अंदर से 700 पेटी शराब मिली। यह विदेशी शराब पंजाब राज्य के लिए निर्मित हैं। वाहन का चालक अनिल शर्मा हिरासत में लिया गया है। जो स्वयं को जम्मू काश्मीर का निवासी बता रहा है। पूछताछ में उसने कहा कि मुझे पता नहीं था। गाड़ी के अंदर क्या छुपाया गया है। यह ट्रक पूर्णिया पहुंचाना था। इसके लिए मुझे पांच हजार रुपये मिले थे। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जांच चल रही है। फिलहाल चालक को जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here