राशन कार्ड में आधार जोडऩे का अंतिम मौका 24 व 25 को

0
382

-नहीं हुई आधार सीडिंग तो रद्द हो सकता है कार्ड
बक्सर खबर। वैसे लोग जिनके राशन कार्ड की आधार सीडिंग नहीं हुई। वे 24 एवं 25 फरवरी को अपने डीलर से संपर्क कर राशन कार्ड में आधार नंबर जुड़वा सकते हैं। ऐसा नहीं करने वालों का राशन कार्ड रद्द हो सकता है। जानकारी के अनुसार एक राशन कार्ड में अगर पांच सदस्यों का नाम है। उसमें से एक व्यक्ति का आधार भी छूटा है। तो उसे अपना नंबर जुड़वाना होगा। अर्थात एक कार्ड पर जितने लोगों का नाम है। सबके आधार लिंक कराना अनिवार्य है।

ऐसा नहीं करने वाले राशन कार्ड रद्द हो सकते हैं। उन्हें आने वाले समय में राशन भी नहीं मिल सकेगा। भविष्य में सरकार की योजना है। वन नेशन वन कार्ड स्कीम लागू हो। कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी हिस्से में राशन कार्ड की मदद से सरकारी दर पर राशन प्राप्त कर सके। लेकिन, उससे पूर्व आधार कार्ड की सीडिंग आवश्यक है। इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 एवं 25 तारीख को प्रत्येक डीलर के यहां आधार सीडिंग का विशेष अभियान चलेगा। इससे लोग चुके नहीं। यह अंतिम मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here