विधानसभा चुनाव पर कोविड का साया, बढ़े 579 बूथ

0
439

-एक हजार मतदाता के लिए होगा एक बूथ
बक्सर खबर। कोविड-19 के संक्रमण का असर विधानसभा चुनाव पर दिख रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरुप एक मतदान केन्द्र पर 1000 मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। इस वजह से जिले में कुल 579 नए सहायक बूथ बनाए जाएंगे। अब जिले में कुल बूथों की संख्या 1844 हो गई है। शनिवार को समाहरणालय में आयोजित निर्वाचन समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अमन समीर ने दी।

विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं। ब्रह्मपुर में कुल 494 बूथ होंगे। बक्सर विधानसभा में 418, डुमरांव में 462 एवं राजपुर में 470 बूथ बनाए जा रहे हैं। बैठक के दौरान निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कोषांगों की समीक्षा भी हुई। बताया गया बूथ बढऩे के कारण वाहन और कर्मियों की भी अधिक आवश्यकता होगी। इसके लिए वाहन कोषांग एवं कार्मिक कोषांग को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक लंबी चली डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अपनी जानकारी अद्यतन करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here