‌‌‌प्रखंडवार किसानों को दिया जाएगा खरीफ कृषि का प्रशिक्षण

0
114

-23 मई को नगर भवन से होगी शुरूआत, प्रखंड वार रोस्टर जारी
बक्सर खबर। कृषि विभाग किसानों को खरीफ फसल प्रबंधन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसके लिए सभी प्रखंड़ों की अलग-अलग तिथि जारी कई है। सूचना के अनुसार सबसे पहले 23 मई नगर भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके उपरांत प्रखंड स्तरीय महाभियान की शुरूआत होगी।

इसके तहत बक्सर प्रखण्ड में 25 को, इटाढी प्रखण्ड में 25 को, राजपुर प्रखण्ड में 26 को, चौसा प्रखण्ड में 27, डुमरांव में 28, नावानगर में 30, केसठ प्रखण्ड में 31 को प्रशिक्षण निर्धारित किया गया हैं अभियान जून में भी जारी रहेगा। चौगाईं में 1 जून, सिमरी प्रखण्ड में 2 जून को, चक्की प्रखण्ड में 3 को एवं ब्रह्मपुर में 4 जून को तय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here