जूनियर लीग में जय हो क्रिकेट क्लब को मिली शानदार जीत

0
74

-शुक्रवार को कैम्ब्रीज व संत जान स्कूल की टीम में होगा मुकाबला
बक्सर खबर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्त्वाधान में आयोजित एसजेवीएन बक्सर जिला क्रिकेट लीग (जूनियर डिवीजन) का मैच आई टी आई ग्राउंड में आयोजित हुआ। गुरुवार का मैच कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर और जय हो क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कप्तान राज प्रताप सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जय हो क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जिस में सर्वाधिक स्कोर कप्तान बासुकीनाथ का रहा।

जिन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से कुल 44 रन बनाए। दूसरा सर्वाधिक स्कोर विशाल कुमार का रहा। 23 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से कुल 40 रन तथा निखिल कुमार ने 32 गेंदों का सामना कर 21 रन, धीरज ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तरफ से अभिजीत सिंह ने 6 ओवरों में 34 रन देकर तीन विकेट , शिवम राज ने 6 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट, राज प्रताप सिंह ने 46 रन देकर दो विकेट और अनिरुद्ध ने 6 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। 188 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी।

जिस में सर्वाधिक स्कोर कप्तान राज प्रताप सिंह का रहा जिन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए, अतिरिक्त रनों की संख्या 31 रन रही। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक प्राप्त नहीं पाया। जय हो क्रिकेट क्लब के तरफ से बासुकीनाथ की शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में मात्र 3 रन खर्च करके 5 विकेट प्राप्त किया। जबकि मोहम्मद कैफ ने 5 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट तथा चंदन और धीरज ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

इस तरह से जय हो क्रिकेट क्लब ने यह मैच 54 रनों से जीत कर लीग में पुरे अंक प्राप्त किया। मैच के अंपायर चंद्रसेन मिश्रा और रमाकांत यादव तथा स्कोरर रजनीश कुमार रहे। आज के मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष- सुरेश कुमार अग्रवाल, सचिव- विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष- दीपक अग्रवाल, चयन समिति के सदस्य अशोक कुमार सिन्हा एवं मामूर आलम तथा लीग मैच के संयोजक संजय कुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे । शुक्रवार का मैच कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बक्सर और संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डुमरांव के बीच आई टी आई मैदान पर खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here