‌‌इटाढ़ी में 51 ने लिया नाम वापस, बक्सर में 241 ने भरा पर्चा

0
311

-नावानगर व केसठ में नामांकन पर लगा विराम
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव की सरगर्मी शबाब पर है। पांचवें चरण के लिए हो रहा केसठ व नावानगर प्रखंड का नामांकन बुधवार को समाप्त हो गया। वहीं चौथे चरण के तहत इटाढ़ी में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 6 अक्टूबर को वहां नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। इस दौरान कुल 51 लोगों ने नामांकन वापस किया। जिसमें मुखिया पद के लिए 25, सरपंच पद के 4, बीडीसी 5, वार्ड के लिए 16, पंच के लिए एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया।

हेल्प डेस्क पर जानकारी प्राप्त करते उम्मीदवार

वहीं बक्सर प्रखंड के लिए नामांकन के दूसरे दिन कुल 241 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। पहले दिन 5 अक्टूबर को कुल 190 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। सदर प्रखंड के निवार्ची पदाधिकारी के अनुसार इस प्रखंड से मुखिया पद के लिए 18, बीडीसी पद के लिए 19, सरपंच पद के लिए 17, वार्ड सदस्य के लिए 148 एवं पंच पद के लिए 39 लोगों ने नामांकन किया। वहीं दूसरी तरफ डुमरांव प्रखंड में 8 अक्टूबर को चुनाव होना है। जिसके लिए तैयारी जोरो पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here