आग ने मचाई तबाही, मुआवजे के लिए सड़क जाम

0
688

-मौके पर पहले से जमे हुए हैं डुमरांव के एसडीओ व डीएसपी
बक्सर खबर। आग ने सोमवार को भारी तबाही मचाई। जिले के कई हिस्सों में गेहूं की खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ। सबसे बड़ी घटना चौगाई प्रखंड के खेवली-अमसारी बधार में हुई। यहां इन दो गावों के अलावा डुभकी के किसानों की फसल जली है। किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग को कोरानसराय थाना के मुसहरवा डेरा के समक्ष जाम कर दिया।

मौके पर मौजूद एसडीओ व डीएसपीलोगों का दावा था, पांच सौ बीघा से अधिक की फसल जलकर राख हुई है। सभी को मुआवजा दिया जाए। मौके पर डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम, एसडीपीओ केके सिंह आदि मौजूद हैं। वे आक्रोशित किसानों को समझा रहे हैं। जो उचित प्रावधान होगा। उसके अनुरुप कार्य किया जाएगा। हालांकि आग कैसी लगी। इसका पता नहीं चल पाया है। किसानों की माने तो लाखों रुपये मूल्य की फसल जली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here