पुराने डीईओ कार्यालय में हुई आगलगी, पुराने कागजात जलने का अनुमान

0
587

– फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
बक्सर खबर। मंगलवार को बक्सर के पुरानी कचहरी स्थित डीईओ कार्यालय (पुराना कार्यालय) में आगलगी की घटना हो गई। जिसकी वजह से अनेक कागजात जल गए। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल अग्निशामक दल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके अलावा शिक्षा विभाग के लोग भी पहुंचे। वे कागजात की सूची बनाते देखे गए। बता दें कि डीईओ कार्यालय यहां से स्थानांतरित हो गया है। बावजूद इसमें बड़ी संख्या में फाईले थी। इस कार्यालय में आगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

सूत्रों की माने तो यहां बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। ऐसे में आगलगी के कारणों की पड़ताल की जा रही है। इस घटना में यह सवाल भी उठ रहा है कि कार्यालय में साजिश के तहत तो आग नहीं लगाई गई है। फिलहाल अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्धिवेदी ने बताया कि विद्युत कनेक्शन नहीं था। जिससे शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि अन्य कारणों से आग लगी है। जो फाइलें चली हैं, उनको चिहि्नत किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here