दूसरे की आईडी पर सिम लेने वाले तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर

0
433

-एसपी व आर्थिक अपराध ईकाइ के निर्देश पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बक्सर खबर। दूसरे की आईडी पर फर्जी तरीके से सिम लेना तीन धारकों को महंगा पड़ गया है। एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर कृष्णब्रह्म थाने में शिकायत दर्ज की गई है। इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई ने सहमती दी थी। कृष्णाब्रह्म के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि तीनों सिम धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। प्राथमिकी के अनुसार सिम नंबर 97710 83483 के धारक अरियांव के तैयब अंसारी, सिम नंबर 99 316 47894 के धारक रेकुना के मंतोष कुमार तथा सिम नंबर 99342 21213 के धारक छतनवार के ओम प्रकाश शुक्ला ने दूसरे की आईडी पर फर्जी तरीके से सिम एक्टिवेट करा लिया है।

मोबाइल कंपनियों की जांच में जब यह बात सामने आई तो कंपनी ने पुलिस से इसकी शिकायत की। अपराध नियंत्रण इकाई और डीआईयू द्वारा किए गए जांच में सिम कंपनियों की शिकायत सही मिली है। एफआईआर दर्ज होने के बाद फर्जी आईडी पर सिम एक्टिवेट कराने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। गौरतलब है कि फर्जी सिम के सहारे ही साइबर अपराधी साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य अपराधी भी खुद के बचाव के लिए फर्जी सिम का सहारा लेते हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिम धारकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here