‌‌‌दो पक्षों में मारपीट, पूर्व मुखिया समेत छह को पुलिस ने भेजा जेल

0
1309

-पुलिस ने कहा कार से बरामद हुआ हथियार, एक आरोपी थाने से फरार
बक्सर खबर। राजपुर थाना के सिकरौल गांव में शनिवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हुई। प्रथम पक्ष के लोगों ने एक आरोपी को हथियार के साथ दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार को पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया। इतने में दूसरे पक्ष से भी गोनी राय पहुंचे। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। एक पक्ष से सिकरौल पंचायत के पूर्व मुखिया संजय राय थे और दूसरे पक्ष के गोनी राय।

संजय राय का आरोप था कि शनिवार की शाम मेरी हत्या के नियत से कुछ लोग दरवाजे पर पहुंचे और गोली चला दी। जब मैंने अपने भाई को मदद के लिए बुलाया और हम लोगों ने उनका पीछा किया तो वे सभी कार लेकर भाग चले। लेकिन, एक जगह सकरा रास्ता होने की वजह से फंस गए। अन्य भाग गए और ललू राय ग्राम सुखडेहरा, थाना भावरकोल, जिला गाजीपुर पकड़ा गया। पुलिस को सूचना दी गई। वहां पहुंची पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया।

लेकिन, पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा दोनों पक्षों में आपसी रंजीश के कारण मारपीट हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। दूसरे पक्ष से गोनी राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि संजय राय की प्राथमिकी में वह भी नामजद थे। लेकिन, मौका देख वे थाने से निकल गए। जबकि पूर्व मुखिया संजय व उनके भाई मनोज राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दूसरे पक्ष से गोनी राय के भाई, अंबिका चौबे समेत कुल छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर रविवार को जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here