धोबी घाट के लिए सरेंजा में महासंघ ने दिया धरना

0
144

-अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को डाक से भेजा ज्ञापन
बक्सर खबर। अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने गुरुवार को चौसा प्रखंड के सरेंजा गांव में धरना दिया। कार्यक्रम में शामिल होने संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार प्रसाद व संगठन के अन्य नेता पहुंचे। वहां कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भृगुनाथ रजक ने बताया यहां धोबी घाट है। उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, वहां घाट का निर्माण और बिजली पानी की व्यवस्था हो। यह ग्रामीण स्तर पर रोजगार के लिए बहुत जरुरी है।

इसका ज्ञापन हमने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को डाक के माध्यम से दिया है। जिसमें भूमि का रकबा, खाता, खेसरा सबका ब्योरा दिया गया है। बावजूद इसके हमारी अनदेखी हो रही है। कार्यक्रम के दौरान छठू लाल रजक, गुल मोहम्मद, योगेन्द्र बैठा, हरेन्द्र बैठा, नन्दजी रजक, केशव प्रसाद, राजेन्द्र, विद्यासागर, बृज बिहारी, प्रेमशंकर, मंजू देवी, प्रभावती देवी, रासमुनी देवी, चन्दा देवी, गीता देवी, किरण देवी, सत्येन्द्र आदि लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here