प्रत्येक प्रखंड में हो आदर्श विद्यालय : डीएम

0
1048

-शिविर लगाकर सभी छात्रों का खुले खाता, बने आधार कार्ड
बक्सर खबर। शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। डीएम अमन समीर ने विभाग को निर्देश दिया। प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक आदर्श विद्यालय हो। इसका चयन विभाग कर ले। वहां हर तरह के आदर्श संसाधन उपलब्ध हों। उनके पूछने पर विभाग ने बताया जिले में 1 से 8 वीं कक्षा तक कुल 2 लाख 41 हजार 343 छात्र-छात्राएं और 9 वीं से 12 वीं में 70,568 छात्र नामांकित हैं। प्रारंभिक विद्यालयों में 1445 नियमित एवं 5295 नियोजित शिक्षक हैं।

उच्च विद्यालयों में 811 नियमित एवं 105 नियोजित शिक्षक हैं। समीक्षा के दौरान सत-प्रतिशत छात्रों को पोशाक, छात्रवृति एवं साइकिल योजना का लाभ नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ प्रतिवेदन देने को कहा। साथ ही विद्यालयों में शिविर लगाकर प्रत्येक छात्र का खाता व आधार कार्ड बनवाने का निर्देश भी दिया। शौचालयों की मरम्मत, आवश्यकता अनुसार उसका निर्माण कराने को भी कहा गया। शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतों के निष्पादन के लिए कमेटी गठन की बात भी कही। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी और डीडीसी शामिल होंगे। छात्रों के नामांकन और ड्रौप आउट के बारे में भी उचित कदम उठाने की बात कही।
क्या है वास्तविक स्थिति
बक्सर खबर। शिक्षा विभाग और प्रशासन की हाईटेक बैठक का फलसफा जो हो। ग्रामीण हलकों से मिलने वाली सूचना इसके ठीक विपरीत है। जिले के अधिकांश विद्यालय ऐसे हैं। जहां छात्रों के बैठने के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। अनेक ऐसे विद्यालय हैं। जहां पेयजल की समूचित व्यवस्था नहीं। वर्षो की सूचना के बाद भी अनेक जगह चापाकल नहीं लगे। नल-जल योजना हाल बुरा है। स्कूलों तक पानी नहीं पहुंच पाता। जहां शौचालय बने हैं। वहां सफाई कैसे हो, इसका इंतजाम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here