नल-जल में बिजली चोरी का दर्ज हुआ मुकदमा

0
793

-वार्ड सदस्यों पर जेई ने लगाया 34 हजार का जुर्माना
बक्सर खबर। राजपुर के विभिन्न गांव में शनिवार को बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। कनीय विद्युत अभियंता संतोष पटेल के टीम गठित कर  कई पंचायतों में छापेमारी की। जानकारी देते हुए कनीय अभियंता ने बताया नागपुर पंचायत के गैधरा गांव में वार्ड नंबर सात में बिजली चोरी के मामले में वार्ड सदस्य रीना देवी पति ओमप्रकाश राम पर 11444, सोनपा गांव के वार्ड नंबर दो में वार्ड सदस्य मीना देवी पति मुद्रिका राम पर 11444, और रोइभान गांव के वार्ड नंबर आठ में शिव कुमार चौधरी पिता खूंटी चौधरी पर 11444 रुपए का जुर्माना लगाते हुए राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना से सभी गांव में समरसेबल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जा रही है। जिसमें से अधिकतर लोगों ने कनेक्शन करा लिया है। जिसके लिए प्रीपेड मीटर भी लगाया गया है। जिसका रिचार्ज खत्म होते ही उसको रिचार्ज करना पड़ता है। इसके बावजूद कई पंचायतों में लोगों ने मीटर से कनेक्शन हटाकर बाईपास कर दिया है। इसके लिए संबंधित वार्ड सदस्य को ग्रामीणों से प्रतिमाह 30 की वसूली कर बिजली का बिल एवं मेंटेनेंस का काम पूरा करना है। बावजूद अभी तक कुछ जगहों को छोड़कर अन्य गांव में ग्रामीणों से सहयोग नहीं ली जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है । ऐसे में पानी का बिल क्यों दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here