‌‌‌हटाए गए आठ दागी थानाध्यक्ष, नगर समेत सभी प्रमुख थानों में नई तैनाती

0
2212

बक्सर खबर। पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने जिले के आठ थानाध्यक्षों को जिम्मेवारी से मुक्त कर दिया है। यह आदेश आज जारी हुआ है। पत्र के अनुसार यह कदम पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उठाया गया है। विभागीय निर्देश के अनुसार वैसे पदाधिकारी जिनके विरूद्ध विभागीय जांच चल रही हो। उन्हें निरीक्षक अथवा थानाध्यक्ष के पद पर नहीं रखना है।

आदेश का अनुपालन करते हुए नगर कोतवाल अविनाश कुमार, डुमरांव थानाध्यक्ष एकरार अहमद खां, मुफस्सिल थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष तारकेश्वरनाथ तिवारी एवं ब्रह्मपुर के अंचल निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र में योगदान करने को कहा गया है। इसके अलावा सिकरौल के थानाध्यक्ष रौशन कुमार को नगर थाना, कोरानसराय के थानाध्यक्ष कमलजीत को विधि शाखा एवं नया भोजपुर ओपी के प्रभारी ऋषिकेश कुमार को मुफस्सिल थाना भेज दिया गया है। उनकी जगह मुकेश कुमार द्वितीय जो मुफस्सिल में पूर्व से तैनात थे। उन्हें वहां का प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है। विधि शाखा में कार्यरत राहुल कुमार को नगर थानाध्यक्ष, कपिलदेव पासवान को नगर थाना से डुमरांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है। रंजीत कुमार सिंह जो ब्रह्मपुर थाने में तैनात हैं। उन्हें वहां का प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी के आदेश के अनुसार नगर थाने में तैनात नीतु प्रिया नया भोजपुर ओपी, पुलिस केन्द्र में तैनात राजन मालविय को कोरानसराय और औद्योगिक थाने में तैनात आलोक रंजन को सिकरौल का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं नगर अंचल के निरीक्षक विमल दास को ब्रह्मपुर एवं सदर अंचल के निरीक्षक अवधेश कुमार को नगर अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार लेने का आदेश दिया गया है। यह आदेश स्थायी नियुक्ति होने तक जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here