हड़ताल पर गए डुमरांव के सफाई कर्मी

0
132

-नप को लेकर खफा है कर्मी, चरमराई सफाई व्यवस्था
बक्सर खबर। नगर परिषद डुमरांव के सफाई कर्मियों ने बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। वे बैनर-पोस्टर के साथ नप कार्यालय के सामने सुबह धरने पर बैठ गए। वे नगर परिषद के पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस वजह से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा ठेके के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को नगर परिषद प्रशासन सरकारी निर्देश के अनुरुप भुगतान नहीं दे रहा है। साथ ही दो महीने से मानदेय भी नहीं मिल रहा है।

इसके अलावा नियमित कर्मचारियों द्वारा जब अपना पीएफ निकाला जाता है, तो किश्त के नाम पर मनमाने तरीके से रुपये की कटौती की जाती है। संविदा कर्मियों की भी पीएफ कटौती की जा रही है जबकि शासनादेश के अनुसार यह गलत है। नगर परिषद प्रशासन सफाई कर्मिर्यो को वर्दी भी मुहैया नहीं करा रहा है। इसके लिए पहले भी पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी। हड़ताल जारी रहेगी। इस मामले पर जब कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव मनोज कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here