डुमरांव अस्पताल के लिए 25 किलोमीटर पैदल चले युवा

2
256

नया मत खोलिए साहेब, अस्पतलवा का हाल सुधार दीजिए …
बक्सर खबर। डुमरांव में अनुमंडलीय अस्पताल स्थित है। उसकी हालत अच्छी नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल कैसा है उसकी आवाज प्रशासन को सुनाने के लिए युवाओं का जत्था 25 किलोमीटर पैदल चला। गर्मी और धूप की परवाह किए बगैर युवाओं ने जिला मुख्यालय पहुंच प्रशासन को जगाने का साहस किया। जो युवा घंटो पसीना बहा बक्सर आ सकते हैं। वे चाहे तो डुमरांव अस्पताल तक प्रशासन को आने के लिए मजबूर भी कर सकते हैं। लेकिन, हमारा काम व्यवस्था में व्यवधान पैदा करना नहीं उसे सुचारु करने का आग्रह करना है।

डुमरांव राजगढ़ चौक से युवाओं का समुह स्वयं शक्ति सामाजिक संस्थान के बैनर तले बक्सर रवाना हुआ। जिला मुख्यालय पहुंचा और डीएम राघवेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। जो प्रमुख मांग इन युवाओं ने रखी उनमें ब्लड स्टोरेज यूनिट सुचारू संचालन, पैथोलाजी, डिजिटल एक्सरे एवं बोर्ड पर लिखी समस्त दवाए उपलब्ध कराने, अस्पताल की क्षमता के अनुसार 24 घण्टे पुरुष एवं महिला चिकित्सक, नर्स व टेक्नीशियन की व्यवस्था करने, अस्पताल में चार एम्बुलेंस, अल्ट्रासाउंड एवं सभी तरह की जांच की व्यवस्था करने, प्रयाप्त संख्या में कर्मचारियों की व्यवस्था करने की मांग की गई। इससे पहले 8 सितंबर को स्वयं शक्ति द्वारा सिविल सर्जन बक्सर से मिलकर 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था तथा उनसे 15 दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गई थी लेकिन इसपर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई ।

-एनएच से गुजरता स्वयं शक्ति का प्रदर्शन

जिसके चलते आज इस पैदल मार्च का आयोजन कर युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया। इस आक्रोश मार्च में शामिल लोगों में अध्यक्ष राजन तिवारी, संयोजक सुमीत गुप्ता, सचिव धीरज मिश्रा, प्रकाश वर्मा, राजेश मिश्रा, विजय सिन्हा, आशुतोष त्रिपाठी, राजीव रंजन सिंह, आलोक तिवारी, अभिषेक, मुन्ना पांडेय, सुनील प्रजापति, पीयूष उपाध्याय, रवि सिन्हा, विकास ठाकुर, मनीष राय, रंजन केशरी, भीम तिवारी, प्रेम कसेरा, रोबिन चतुर्वेदी, गुलाम सरवर, मोहन चौधरी, नेपाली, दीपक तिवारी, अविनाश तिवारी, धीरज केशरी, धीरज कसेरा, अजीत कुमार, राजन खान, रोहित केशरी, रोहित, संदीप शर्मा आदि शामिल थे।

 

2 COMMENTS

  1. स्वास्थय मंत्री जी से नर्म निवेदन डुमराँव वसियो के लिये ।
    आपकी नजर मे शायद नही था, अब तो नजर पड़ गई होगी। डुमराँव अनुमंडल की हालत पे।

  2. स्वास्थय मंत्री जी से नर्म निवेदन डुमराँव वसियो के लिये ।
    आपकी नजर मे शायद नही था, अब तो नजर पड़ गई होगी। डुमराँव अनुमंडल की हालत पे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here