जनता दरबार में डीएम ने देखा सरकारी सिस्टम का झोल

0
624

– जिले के सबसे बड़े प्रखंड में पड़े सवा दो सौ आवेदन
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर गुरुवार को सिमरी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे। सुबह दस बजे से उनका जनता दरबार आयोजित था। उनके सामने आवेदकों की करात लगी तो उसे देख अधिकारी भी परेशान हो गए। ऐसा कोई विभाग नहीं था। जिससे जुड़ी वहां शिकायत न पहुंची हो। कुल 223 आवेदन वहां लिए गए। ऐसा जिला प्रशासन ने स्वयं ही बताया है। इस दौरान दो मामले ऐसे सामने आए। जिसका डीएम ने अपने स्तर से त्वरित निष्पादन किया।

विधवा रूबी देवी, ग्राम-सहियार ने बताया उनके पति की मृत्यु हो गई और प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। डीएम ने तुरंत ही उनके आवेदन का निष्पादन कराते हुए पारिवारिक लाभ योजना से उन्हें बीस हजार रुपये का चेक उपलब्ध करवाया। इसके अलावा उन्हें विधवा पेंशन देने का निर्देश भी दिया। एक और रोचक मामला डीएम के सामने आया। एक वृद्ध दंपति चंद्रमा दुबे एवं सावित्री देवी ने बताया कि हमारे यहां 47 हजार रुपये का बिजली बिल आ गया है।

-जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनते डीएम अमन समीर

जबकि घर में हम ही दो लोग हैं और एक बल्ब व पंखा चलाते हैं। डीएम ने इस पर भी संज्ञान लिया। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर एवं विशेष कार्य पदाधिकारी को बिल की समीक्षा करने और सात दिनों में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। ऐसे-ऐसे कई कारनामे डीएम के सामने आए। कुछ जगह के लोग जल निकासी की समस्या लेकर पहुंचे थे। लेकिन, आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here