डीएम साहब बनवां दे हमारे गांव की सड़क

0
609

बक्सर खबर। सिमरी मुख्य मार्ग से लगे उपाध्याय-पांडेयपुर गांव के लोग आज भी सड़क के लिए परेशान हैं। यहां के युवकों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या रखी। उनकी अर्जी में कहा गया है। गांव में पहले से सड़क बनी है। जो लगभग 300 मीटर लंबी है। लेकिन रास्ते के बीच में ही सतीश तिवारी, कन्हैया तिवारी ग्राम हीतन पडरी और पारस सिंह ग्राम खैराटी की जमीन है।

इस वजह से रास्ता अवरुद्ध है। प्रशासन इस दिशा में ठोस पहले करे। क्योंकि इस गांव की आबादी हजारों में है। यहां दलित व पिछड़ी जाति के लोग भी रहते हैं। सड़क बन जाने से गांव मुख्य पथ से जुड़ जाएगा। हमारा आग्रह है जिलाधिकारी महोदय हमारी इस समस्या का निदान करें। क्योंकि उनके निर्देश के बीन हमारी समस्या का निदान संभव नहीं।

add

रास्ते की इस अर्जी पर बासुकी उपाध्याय, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, शिवजी उपाध्याय, अनूप कुमार उपाध्याय, मुन्ना राम, फूल केवल राम, राजदेव राम, हरदेव पासवान, जितेन्द्र राम, जंगली पासवान समेत दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here