‌‌‌सवालों का जवाब न देने वाले शिक्षक को डीएम ने संस्पेंड करने का दिया निर्देश

0
1953

-कम उपस्थिति के कारण शिक्षक व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लगी फटकार
बक्सर खबर। साप्ताहिक निरीक्षण के दौरान बुधवार को डीएम अमन समीर राजपुर प्रखंड के गोवर्द्धनपुर गांव पहुंच गए। जो मटकीपुर पंचायत के अंतर्गत आता है। वहां के मध्य विद्यालय का निरीक्षण करते हुए वे ऐसी कक्षा में जा पहुंचे। जिसमें सिर्फ गिनती के छात्र थे। वहां मिले शिक्षक विश्वामित्र से उन्होंने सवाल जवाब किया। पता चला वे अंग्रेजी के शिक्षक हैं। बच्चे हिंदी की किताब पढ़ रहे थे।

योजना का निरीक्षण करते डीएम अमन समीर

डीएम ने यह भी पूछा आप कितने घंटे से कक्षा में हैं। तब से क्या एक ही विषय पढ़ा रहे हैं। इन सवालों ने शिक्षक को हमाम में नंगा कर दिया। नाराज डीएम ने शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया। ऐसे शिक्षक को सस्पेंड करें। साथ ही राजपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगा नारायण साहु को भी डीएम ने फटकार लगाई। हालांकि डीएम का दौरा सिर्फ एक ही योजना के लिए नहीं था। उनहोंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, नल-जल सबका अवलोकन किया। साथ ही कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों तक गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here