‌‌‌पेंशन घोटाले में दाग के छींटे राजपुर के कांग्रेस विधायक पर

0
1208

– पूर्व विधायक रामनरायण राम की पत्नी के नाम पर गड़बड़ी का खुलासा
बक्सर खबर। भ्रष्टाचार हर जगह हावी है। बिहार विधानसभा तक इसकी आंच पहुंच गई है। ऐसा खुलासा हुआ है कि पूर्व विधायकों के आश्रितों के नाम पर पेंशन योजना का लाभ कुछ लोग गलत तरीके से उठा रहे हैं। यह खुलासा आर टी आई के तहत मांगी गई सूचना के बाद हुआ है। बक्सर के ही रहने वाले आर टी आई कार्यकर्ता श्रीप्रकाश राय द्वारा मांगी गई सूचना के बाद यह खुलासा हुआ है। जिसमें कई पूर्व विधायकों के नाम हैं।

इस सूची में बक्सर के पूर्व विधायक राम नरायण राम की पत्नी के नाम पर पेंशन का भुगतान होने की बात कही गई है। जबकि तथ्यों का अवलोकन करने पर पता चलता है कि राम नारायण राम की पत्नी नहीं हैं। हालांकि उनका देहांत पूर्व में होने की बात कही जा रही है। लेकिन, चर्चा यह भी है कि उनकी कोई पत्नी साथ नहीं रहती थी। न ही उनकी अपनी कोई संतान थी। लेकिन गीता देवी के नाम से उनको लगातार पेंशन दी जा रही है।

वहीं राजपुर के कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम की पत्नी का नाम भी गीता है। इसको लेकर वे संदेह के घेरे में हैं। हालांकि एक प्रमुख चैनल को दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा है। मुझे इसकी जानकारी नहीं। मैं भी जानना चाहता हूं। यह पेंशन का भुगतान किस खाते में और किसके नाम से हो रहा है। फिलहाल पूरे राज्य में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्योंकि यह मामला काफी हाई प्रोफाइल है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने भी जांच की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here