‌‌‌ शादी समारोह में बालक को लगी गोली, हालत गंभीर

0
2130

-हिरासत में लिया गया आरोपी, नियाजीपुर में आई थी बारात
बक्सर खबर। शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान ग्यारह वर्षीय बालक के पेट में गोली जा लगी। जिसके कारण उत्सव में खलल पड़ गया। घायल को तुरंत ही उपचार के लिए जिला मुख्यालय लाया गया। गोली सोनू के पेट में लगी है। वह नियाजीपुर गांव छोटेलाल राम का पुत्र है। बच्चे को उपचार के लिए विश्वामित्र ग्लोबल अस्पताल में दाखिल कराया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि उसकी हालत नाजुक थी।

लाइव सेव ट्रीटमेंट के बाद उसे परिवार वालों की इच्छा के अनुरूप वाराणसी रेफर कर दिया गया। गोली पेट से लगकर पीठ से बाहर निकल गई थी। घटना सोमवार की रात तिलकराय हाता के नियाजीपुर गांव की है। सूचना के अनुसार मोहन पासवान के घर बारात आई थी। जयमाल के समय यह बच्चा वहां खड़ा को शादी देख रहा था। तभी कुछ लोग गोली चलाने लगी। एक गोली बच्चे के पेट में जा लगी। इस संबंध में पूछने पर डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहां से खोखा भी बरामद हुआ है। हथियार की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here