परिवहन कार्यालय का मुख्यमंत्री ने किया उद्धाटन

0
450

-अब बुधनपुरवा में होगा डीटीओ का कार्यालय
बक्सर खबर। जिले में अब परिवहन विभाग का अपना भवन होगा। जहां कार्यालय और सुविधा केन्द्र साथ-साथ चलेंगे। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वर्चुअल रुप से किया। मौके पर जिलाधिकारी अमन समीर, डीडीसी योगेश कुमार सागर, परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार आदि मौजूद थे। सभी ने बुधनपुरवा में बनकर तैयार हुए इस नए भवन के परिसर में पौधे भी लगाए। अधिकारियों ने बताया नए वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग का सारा कार्य अब यहीं हुआ करेंगा। फिलहाल समाहरणालय से यहां तकनीकि उपकरण ट्रांसफर नहीं हुआ है।

उद्घाटन समारोह का बोर्ड, लोकार्पित करते अधिकारी

ऐसा लगा बोर्ड की गायब हो गए नेता व अधिकारी
बक्सर खबर। परिवहन कार्यालय में लगा उद्घाटन का बोर्ड बड़ा ही आकर्षक है। जिस पर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का नाम है। प्रदेश के मंत्रियों का नाम है। भवन और परिवहन विभाग के सचिव का भी। लेकिन, अजब के खेल में गजब हो गया है। बोर्ड से स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों का नाम नहीं है। अर्थात कहें गायब है। क्योंकि यह जिले का नहीं राजधानी का बोर्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here