बक्सर बनेगा विश्वस्तरीय स्टेशन, योजना पर खर्च होगे तीन सौ करोड

0
2292

जिला निगरानी समिति की बैठक में उठा इटाढ़ी के जाम का मुद्दा
बक्सर खबर। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की अध्यक्षता में बीते दिन संपन्न हुई। जिसमें रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि 300 करोड़ की लागत से बक्सर का स्टेशन विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इसके अलावा चौसा, डुमरांव व रघुनाथपुर स्टेशन को भी अमृत योजना के तहत विकसित किया जाना है। बैठक में जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस दौरान इटाढ़ी में लगने वाले जाम का मुद्दा भी वहां के प्रतिनिधि ने उठाया। चौसा की मुख्य पार्षद ने जल निकासी की समस्या रखी। जिलाधिकारी ने इस पर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। जिला प्रशासन ने अध्यक्ष को बताया कि 55 तालाबों को अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। सदर विधायक ने इस योजना के अंतर्गत भभुवर सरोवर के विकास का प्रस्ताव रखा। बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने यह निर्देश दिया कि एक टोल फ्री नंबर विभाग जारी करे। जहां अपनी शिकायत लोग दर्ज करा सकें। पूर्व से मौजूद शिकायती नंबर संतोषजनक नहीं है।

बैठक में शामिल समिति के सदस्य एवं अधिकारी

बैठक के दौरान सभी योजनाओं की समीक्षा हुई। जिसमें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण की खिंचाई भी हुई। नल जल योजना के तहत जिन गलियों या सड़कों को नुकसान हो रहा है। उसका मानक के अनुरूप निर्माण अथवा मरम्मत नहीं हो रही। बैठक में सदर विधायक संजय तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, ब्रह्मपुर विधायक शंभुनाथ यादव, एमएलसी शिक्षक प्रक्षेत्र गया, डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, जिला परिषद के सदस्य, प्रमुख व अध्यक्ष द्वारा मनोनित सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here