‌‌‌जय बजरंगी के नारो से गूंजा बक्सर

0
449

-हनुमान जी के डर से गुल हो गई शहर की बिजली
बक्सर खबर। जय बजरंगी के नारों से मंगलवार को पूरा शहर गूंज उठा। दोपहर बाद से शहर की सड़कों पर भगवान हनुमान की आकर्षक झांकियों के साथ निकले जनसैलाब के कारण शहर का पूरा ट्रैफिक जैसे थम सा गया। हालांकि साप्ताहिक बंदी होने के कारण शहर की सड़के खाली थीं। इस लिए प्रशासन ने राहत की सांस ली।

शहर में निकली भगवान की आकर्षक झांकियां

वहीं दूसरी तरफ शहर के विभिन्न अखाड़ों द्वारा महावीरी पूजा का अदभुत नजारा पूरे शहर में देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने बताया होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को बक्सर में महावीरी पूजा सह महावीरी झंड़ा निकलता है। जिसमें शहर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। सभी के सर पर केसरिया साफा बांधा जाता है। जगह-जगह युवा पारंपरिक शस्त्रों के साथ करतब भी दिखाते हैं।

शहर में निकली भगवान की आकर्षक झांकियां

इस पूजा को लेकर लोगों में इतना उत्साह रहता है। जिसका वर्णन करना मुश्किल है। जैसा की पहले के लोग बताते हैं। जब प्लेग की महामारी आई थी। उसी समय से शहरे के मुनीम चौक व श्रीचन्द्र मंदिर से महावीरी पूजा का प्रचलन शुरू हुआ। ऐसा उनके पुरखों ने बताया था। वही परंपरा अब भी चली आ रही है। दूसरी तरफ बिजली विभाग ने अनहोनी के डर से लाइट काट दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here