वाराणसी से लूटी बुलेट बक्सर में बरामद

0
1537

-बिहार का नंबर लगाकर बेचने की थी योजना
बक्सर खबर। वाराणसी से लूटी गई बुलेट बाइक शनिवार को कोरानसराय में बरामद की गई। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बक्सर नंबर की गाड़ी को रोका। युवकों ने तुरंत स्मार्ट कार्ड प्रस्तुत किया। लेकिन, पुलिस वालों ने जब वाहन का एप के माध्यम से ऑनलॉइन वेरिफिकेशन किया तो झोल पकड़ा गया। इस आरोप में पुलिस ने चंचल मिश्रा बक्सर व चंदन यादव अरियांव, थाना कृष्णब्रह्म को गिरफ्तार किया है।

पूछने पर कोरानसराय के थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि चंचल मिश्रा ने यह बाइक वाराणसी से लूटी थी। पूछताछ में पता चला बाइक बेचने आरा जा रहे थे। वाहन की लूट दिसम्बर 2020 में बीएचयू वाराणसी से हुई थी। लेकिन, इस बीच चंचल जेल चला गया। जहां उसकी मुलाकात चंदन यादव से हुई। दोनों ने बाइक बेचने का प्लान बनाया। एक लाख 20 हजार में सौदा तय हुआ था। नकली कागज बनाया गया था। लेकिन, ऑनलॉइन जांच में भेद खुल गया। क्योंकि गाड़ी का नंबर कुछ और था और चेचीस नंबर कुछ और निकला। फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here