ट्रेन के शौचालय में मिला बीएसएफ जवान का शव

0
658

– हार्ट अटैक से मौत की जताई जा रही संभावना, बक्सर में उतारा गया शव
बक्सर खबर। बक्सर रेलवे स्टेशन पर रविवार की अहले सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब अप लाइन में जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में शौचालय में एक बीएसएफ के जवान का शव मिला। शव मिलने की  सूचना पर जीआरपी थाने की पुलिस हरकत में आई और उसे बक्सर में उतारा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान राजस्थान के कोटा निवासी रामकिशन सैनी के रूप में की गई। जो न्यू कूच विहार में पदस्थापित था।

शनिवार की रात बंगाल के कूच विहार स्टेशन से आनंद विहार जाने के लिए नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के वेटिंग टिकट पर एस-7 में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान जैसे ही ट्रेन पटना स्टेशन रूकी, तो वे शौचालय में गए। लेकिन वह काफी देर तक बाहर नहीं आए। जिसके बाद उक्त बोगी में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने काफी देर तक दरवाजा खुलवाया, लेकिन शौचालय के अंदर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जिसके बाद यात्रियों को शक हुआ, तो उन्होंने इसकी सूचना एस्कॉर्ट पार्टी को दी। एस्कॉर्ट पार्टी ने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।

शौचालय में पड़ा फौजी का शव

एस्कॉर्ट पार्टी ने मामले की सूचना कंट्रोल को दी। सूचना मिलने के बाद कंट्रोल ने जब जांच किया, तो ट्रेन आरा स्टेशन से आगे निकल चुकी थी। कंट्रोल ने इसकी सूचना बक्सर जीआरपी को दी। जिसकी सूचना पर जीआरपी थाने की पुलिस दो नंबर प्लेटफार्म पर जा पहुंची। जैसे ही ट्रेन आई रुकी तो जवानों ने गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुला। इसके बाद जीआरपी के जवानों ने गेट खोला और देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। जवानों ने उनके शव को बक्सर स्टेशन पर उतारा। शव की तलाशी ली गई, तो उनके पॉकेट से एक आईकार्ड और मोबाइल मिला। जिसमें बीएसएफ लिखा हुआ था। इसके बाद उन्होंने मोबाइल के माध्यम से इसकी सूचना उसके परिजनों को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here