‌‌‌ ईंट भट्ठा संघ ने किया प्रदर्शन, पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा

0
389

-सरकारी कार्य में लाल ईट के प्रयोग को मिले अनुमति
बक्सर खबर। ईट विक्रेता संघ ने गुरुवार को शहर में प्रदर्शन किया। अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में उनका जुलूस किला मैदान से निकला और स्टेशन रोड होते कमलदह सरोवर के पास पहुंचा। जहां सदस्यों ने धरना दिया। इसके उपरांत वे समाहरणालय पहुंचे। जहां जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में शामिल बक्सर ईट निर्माता संघ के संजय राय ने बताया कि हमारी मांग है।

बढ़ी हुई जीएसटी को कम किया जाए। कोयले का मूल्य में बहुत बढ़ गया है। उसमें सरकार कमी करे। सब्सिडी के तहत मिलने वाले आवंटन को बढ़ाया जाए। साथ ही सरकारी कार्य में लाल ईट पर लगा प्रतिबंध हटाते हुए ईट का मूल्य बढ़ाया जाए। क्योंकि ऐसा न करने से हमारे व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है। इस दौरान डब्बू चौबे, धनजी पांडेय, समेत जिले के सभी प्रमुख ईट विक्रेता प्रदर्शन में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here