भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला धिक्कार मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन

0
374

– महागठबंधन सरकार के खिलाफ शहर में हुई नारेबाजी
बक्सर खबर। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को शहर में धिक्कार मार्च निकाला गया। यह प्रदर्शन राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए आयोजित था। जिसकी अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने की। शहर के ज्योति चौक से निकला यह प्रदर्शन समाहरणालय तक गया। वहां डीम अंशुल अग्रवाल ने युवा मोर्चा का शिष्टमंडल मिला और उन्हें ज्ञापन सौपा। वहां से निकलने के बाद एक नुक्कड़ सभा हुई।

जिसे संबोधित करते हुए सौरभ ने कहा कि बिहार में लूट बंधन की सरकार को एक साल पूरे हो चुके हैं। बिहार की जनता उन्हें धिक्कार रही है। जनादेश का अपमान कर बिहार को लालटेन युग में धकेलने का काम नीतीश कुमार ने किया है। चाचा भतीजा की सरकार के खिलाफ जो आवाज उठाता है। उस पर लाठी और गोली चलाई जाती है।

डीएम को ज्ञापन सौंपते युवा मोर्चा के पदाधिकारी

प्रदर्शन के दौरान सोनू ओझा, मालिकार्जुन राय, दीपक यादव, अश्विनी तिवारी, अंकित सिंह, सौरभ चौबे, राहुल दुबे, अभिषेक पाठक, नीतीश तिवारी, सुशील सिंह पिन्टू, बिटु राय, अमर पाठक, पुरुषोत्तम सिंह, गौरव गिरी, प्रतीक सिंह, राकेश सिंह, ओमजी यादव,प्रतीक सिंह, शेखर सुमन, सोनू गिरी, विकास राय, रोहित मिश्र, गोल्डन पांडेय, अमोद पांडेय समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here