नामांकन के दौरान नियाजीपुर के मुखिया पति ददनी यादव गिरफ्तार

0
1021

– आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दर्ज कर ली गई जीप
बक्सर खबर । नियाज़ीपुर खुर्द पंचायत के निवर्तमान मुखिया पति ददनी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ददनी की गिरफ्तारी बुधवार को उस वक्त हुई जब वह पूरे लाव लश्कर के साथ अपनी पत्नी उषा देवी का नामांकन दाखिल करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचा था। इस दौरान पुलिस ने चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में शक्ति प्रदर्शन करते हुए उसकी खुली जीप को जप्त कर लिया है।

रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि ददनी यादव के ऊपर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी था। पूर्व में भी कई बार उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी। लेकिन हर बार वह बच निकलता था। आज मुखिया पद के पत्नी के नाम निर्देशन का पर्चा दाखिल कराने के बाद उसके बाहर निकलते ही पुलिस ने धर दबोचा। इस संबंध में जब एएसपी राज से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि ददन यादव के ऊपर स्थायी वारंट था। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने तत्क्षण जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here