एक सप्ताह में सामने आए लगभग 20 पॉजिटिव केस

0
1026

-डीएम का आदेश तीन से सात तक चलेगा रोको टोको अभियान
बक्सर खबर। कई प्रदेशों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। अपने यहां भी मरीजों के मिलने का सिलसिला थमा नहीं है। आज की रिपोर्ट के अनुसार 6 मरीज मिले हैं। इनमें से तीन चौगाईं के और एक ब्रह्मपुर के चकीन, एवं दो सिमरी प्रखंड के दुल्हरपुर और ढ़काई के निवासी हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान अन्य चौदह लोग भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। ऐसे में सबको इस बात का ध्यान में रखना चाहिए। लापरवाही भारी पड़ सकती है।

अब तक की फाइनल कोविड रिपोर्ट

वहीं जिलाधिकारी अमन समीर ने अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। तीन से सात नवम्बर तक रोको-टोको अभियान चलाया जाए। वैसे स्थानों पर यह अभियान चलेगा। जहां भीड़ जमा होती हो। प्रशासन का यह अभियान लोगों को मास्क का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए होगा। अगर हम अब तक की रिपोर्ट पर ध्यान दें तो जिले में जिले में 2 लाख 77 हजार लोगों की जांच हो चुकी है। 3346 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 33 को छोड़कर अन्य लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसमें से कुछ लोगों का जीवन भी समाप्त हो चुका है। जिसकी रिपोर्ट सामने नहीं आ रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here